*लोहरदगा।*
उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज समाज कल्याण विभाग की बैठक हुई। बैठक में जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न रिक्त पदों को भरे जाने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को अप्रैल माह से खोला जाना है लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करने से पहले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सैनिटाइज करा लें। बच्चों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का तरीका बताया जाय। गाईडलाइन का पालन किया जाय। उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना वर्ष 2020-21 के भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की समीक्षा की और योजनांतर्गत लंबित आवेदन पत्रों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निदेश दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों को लाभ देने से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्राप्ति का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी धात्री माताओं की एएनसी ससमय कराने, उनका ससमय टीकाकरण किये जाने व प्रसव तक सभी लाभ दिये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही इस योजना में इसी माह सौ फीसदी लक्ष्य की प्राप्ति का निदेश दिया गया।बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति का प्रतिवेदन जल्द समर्पित किये जाने का निदेश सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में मनरेगा के अंतर्गत बन रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, एमटीसी केंद्रों में कुपोषित बच्चों के भर्ती की स्थिति, गर्भवती माताओं को अतिरिक्त पोषाहार की आपूर्ति, कुपोषित बच्चों की स्थिति व अतिकुपोषित बच्चों की स्थिति की समीक्षा की गई।उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी खुराक सभी 745 आंगनबाड़ी कर्मियों को दिलाना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 636 आंगनबाड़ी कर्मियों ने कोराना की पहला डोज प्राप्त कर लिया है। वहीं 484 कर्मियों को अब तक दूसरा डोज प्राप्त हो चुका है।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति रानी समेत सभी महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य उपस्थित थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश