किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को:- बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से प्रखण्ड मुख्यालय के समीप किस्को एवं पेशरार के 34 आंगनबाड़ी सेविका के बीच आंगनबाड़ी में खाना बनाने के लिए अनुसेवक संकर नायक द्वारा गैस चूल्हा एवं पाइप का वितरण किया गया जिसके अंतर्गत बुलबुल, पेशरार, चंदलगी, ओनेगड़ा,रोरद, मेरले जोगियारा, तेतरटांड़,निरहू, निनी ,नवाडीह, आनंदपुर, हुसरु, चरहु एवं अन्य गांव के आंगनबाड़ी सेविका के बीच गैस चुला एवं पाइप का वितरण किया गया मौके पर अनुसेवक शंकर नायक ने कहा कि किस्को एवं पेशरार प्रखंड के सभी सेविकाओं को गैस कनेक्शन भारत गैस की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए चूल्हा दिया जा रहा है जिसके बाद सभी सेविकाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस के माध्यम से खाना बनाया जाएगा जिससे सेविकाओं को धुआ से राहत मिलेगी।