बरडीहा प्रखंड से चंदन मेहता की रिपोर्ट
गढ़वा जिले के बरडीहा अंचल कार्यालय बने हुए 9 साल हो गया है लेकिन इस प्रखंड में बैंक अभी तक नहीं मिलने कारण प्रखंड वासियों को बरडीहा से पैसा निकासी करने को लेकर 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है बरडीहा प्रखंड में सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र )है, तो लेकिन मगर छोटे मानक के रूप में राशि दिया जाता है वह भी समय पर राशि नहीं मिल पाता है ,जिसमें की पैसा के अभाव के कारण मरीज को इलाज कराने को लेकर काफी देर हो जाता है जिसमें कि उनकी मौत हो जाती है | जमा निकासी करने को लेकर 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिसके चलते ग्रामीण व व्यवसायियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | इस बात को लेकर 2018 में भी लिखित आवेदन दिया गया था बरडीहा में बैंक लाने को लेकर गढ़वा उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर मांग किया था लेकिन इस बात को लेकर अधिकारी पद अधिकारी अपना कान में तेल डाल कर सो गए लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा हम लोग को कोई सूचना अभी तक सुचना नहीं हो पाया है |
बरडीहा पंचायत के मुखिया पति श्यामलाल राम डब्लू कुमार महेंद्र प्रजापति प्रवेश प्रजापति मनीष कुमार विष्णु कुमार नवीन तिवारी रामचंद्र शाह सत्येंद्र कुमार प्रजापति मनोज कुमार श्रीकांत गुप्ता रामनरेश पानेरी पिंटू कुमार ठाकुर महेंद्र प्रजापति दर्शन कुमार अनुज कुमार गुप्ता सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि बरडीहा बैंक नहीं आया तो अपने-अपने काम दुकान बंद करके हम लोग सड़क पर उतर के धरना प्रदर्शन करने को लेकर मजबूर हो जाएंगे |