Home Jharkhand बारिश का कहर व ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक फंसा बीच...

बारिश का कहर व ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक फंसा बीच नदी में।

रिपोर्ट नेहाल अहमद

किस्को/लोहरदगा: जिले के सभी क्षेत्रों में लोगों को बीते एक साल से कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर वैसे भी पहले से ही लोगों को भयावह भरी ज़िन्दगी व्यतीत करना पड़ रहा है ऊपर से दिन ब दिन समस्याएं कम होने के बदले अचानक बेमौसम बारिश और आंधी ने तो और भी बुरा हाल कर डाला है। इधर अचानक आई मौसम में तबदीली के वजह से बेमौसम बारिश से क्षेत्र की नदियों में उफ्फान आ गई थी जिससे क्षेत्र के ट्रक मालिकों को भी खासा नुकसान उठाना पडा़ है। बता दें कि किस्को थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाखर अंतर्गत ग्राम डहरबाटी नदी में मंगलवार को अचानक आग बारिश के वजह से ट्रक संख्या जेएच 08एफ 4531 को पानी की तेज बहाव ने अपने आगोश में समेट लिया और बीच नदी में घसीटकर फंसा डाला जिससे ट्रक मालिक को नदी से ट्रक को निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। खासकर किसान वर्ग इन दिनों कुदरत की करिश्मा से ज्यादा ही जुझ रहे है। इधर कोरोना वायरस के चक्कर में मजदूरों ने काम बंद कर दिया। वहीं ऊपर से मंगलवार को 1 बजकर 30 मिनट से शाम तक हुई तेज बारिश एवं आंधी ने किसानों की चिंता फिर बढ़ा दी है। किसान काफी मात्रा में टमाटर,तरबूज,मिर्चा , कद्दू, भिंडी,धनिया, पालक, मक्का एवं अन्य फसल लगाए हुए हैं। बहुत से किसानों ने उसकी तोड़ाई भी कर ली है जो कि अब पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। अचानक दो तीन दिनों से बारिश के साथ तेज हवा ने फसल के साथ-साथ आम के फलों को भी काफी नुकसान पहुंचाई है। बीते दिनों से रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है कुल मिलाकर कोरोना का डर पहले से ही लोगों में था अब आसमान से बरसी आफत की बारिश और आंधी ने तो जैसे कहर भी बरपाया है। क्षेत्र में तेज गड़गड़ाहट और आंधी के साथ हो रही बारिश से चिंता की लकीरें साफ झलकने लगी है। दिन में हुई झमाझम बारिश से खलिहानों व खेतों में पानी भर गया जिससे खेतों में रखे फसल को सड़ने की संभावना बढ़ गई हैं। इस संदर्भ में क्षेत्र के किसानों ने बताया कि वर्तमान में अधिकतर खेतों में टमाटर एवं तरबूज की फसल लगी हुई है, लेकिन लॉकडाउन के चलते कई किसान अपनी उपज बेच नही पा रहे हैं किसानों को मजदूरी भी निकलना मुश्किल हो रहा है। इस मामले को ले प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंकर प्रसाद का कहना है कि बारिश से कुछ फसलों को नुकसान होने की संभावना है वहीं कुछ फसलों को फायदा भी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि किसान पानी को खेत में जमा नहीं होने दें फसलों को बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगी।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd