मांडर प्रखण्ड के चटवाल मोड़ में सड़क पर हुए गड्डा में जल जमाव से ग्रामीणों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है इस रास्ते से दर्जनों गांव के लोग ओर किसानों को सब्जी लेकर बाजार जाने के क्रम में इस गड्ढे से पार होकर जाना पड़ता है मांडर प्रखंड मुख्यालय से महज लगभग दो किलोमीटर दूर मांडर बुढ़मू मुख्य पथ के किनारे चटवाल मोड़ की है यह पथ तिगोई अम्बा टोली से चोरिया होते हुए खलारी जाने वाली मुख्य पथ से मिलती है जो यहां आने जाने वाले राहगीरों को दुर्घटना की दावत दी रही है आम आदमी पार्टी के राँची जिला प्रवक्ता सईद अख्तर का कहना है कि सड़क के बीचों बीच यह गड्डा पिछले दो तीन बर्षों से है हाल यह है कि राहगीरों की किसी तरह किनारे से आना जाना पड़ता है इस पथ से रोजाना सैंकड़ों गाड़ियों के अतिरिक्त क्षेत्र के विधायक से लेकर प्रशासन के लोगों का आना जाना रहता है लेकिन किसी ने अभी तक इसे बनाने की पहल नहीं कि है इन्होंने प्रशासन से मांग किया है इसे तुरंत मरमत कराये जाने की मांग की है।