सीनियर संवाददाता रहमतुल्लाह अंसारी
धनबाद: बीसीसीएल ने अविनाश ट्रांसपोर्टिंग-लिब्रा आउटसोर्सिंग कंपनी को कोयला उत्खनन का ठेका सौंपा था. सीबीआई का दावा है कि बस्ताकोला क्षेत्र में तैनात जीएम समेत अन्य अफसरों की मिलीभगत से एटी-लिब्रा ने जाली बिल से बीसीसीएल से 22.16 करोड़ से अधिक का भुगतान हासिल किया है. भुगतान लेने के लिए एटी-लिब्रा ने 35,30,769 क्यूबिक मीटर ओबी (कोयला मिलने तक जमा होने वाला मिट्टी-पत्थर) हटाने के जाली बिल दिए. सीबीआई ने शुक्रवार को जीएम समेत 7 अधिकारियों के साथ आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि राहुल सिंह के खिलाफ नामजद केस दर्ज करने के साथ ही उनके ठिकानों पर एक साथ छापे मारे.
रांची: बीसीसीएल के तात्कालीन जीएम पी के दूबे समेत सात बीसीसीएल अधिकारियों और एक निजी कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लाउंड्रिंग की प्राथमिकी दर्ज की है. ईडी ने सीबीआई की धनबाद एसीबी ब्रांच में दर्ज एफआईआर में मनी लाउंड्रिंग के सुराग मिलने के बाद ईडी ने 22.16 करोड़ रुपेए की मनी लाउंड्रिंग की जांच शुरू की है.
लगातार जारी है ईडी की कारवाई
ईडी ने हाल के दिनों में मनी लाउंड्रिंग को लेकर लगातार बड़ी कार्रवाईयां की हैं. 19 फरवरी को भी ईडी ने 136 करोड़ के बैंक घोटाले में मेसर्स कॉरपोरेट इस्पात एलॉय लिमिटेड के निदेशक, प्रमोटर समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.