कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड पूर्व प्रमुख सह सढ़ाबे पंचायत के पूर्व मुखिया,सह वरशिष्ठ कांग्रेसी विजय कुमार के अगुवाई में सढ़ाबे के कुछ ग्रामीणों ने शनिवार को नन्दनी जलाशय पहुंचकर जलाशय में पानी का लेयर का मुआयना किया और कैरो बी डी ओ पवन कुमार महतो से मिलकर जलाशय से निकलने वाली परबे नहर में पानी छोड़वाने का गुहार लगाया।विजय कुमार एक्का ने कहा कि कैरो,सढ़ाबे क्षेत्र में किसान गेंहू,मटर, टमाटर,मिर्चा,गोभी समेत अन्य फसलों की खेती गर्मी के इस मौसम में बड़े पैमाने पर करते हैं जो नहर व कन्दनी नदी से सिचाई करते हैं परन्तु गर्मी के दिनों में कन्दनी नदी का पानी सूख जाता है जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है यदि परबे नहर में पानी छोड़ा जाता है तो उतका तलाब के सामने से पानी बहकर नदी में चली जाती है जिससे परबे नदी में भी पानी बहने लगता है और सढ़ाबे चेकडैम के पास जमा हो जाता है जिससे किसान अपनी फसलो का पटवन कर कृषि कार्य करते है।इस सबंध में बी डी ओ पवन कुमार महतो ने कहा कि नहर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का प्रयास करूंगा ताकि कृषि में दिक्कत न हो।मौके पर धुचु उरांव,पंचू उरांव,डोमन महली,देनी साहू,कलामुल अंसारी आदि उपस्थित थे।