कुडू – लोहरदगा : कुडू में सोमवार देर रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश और हवाओं के बाद कपकपाती ठंड में एकाएक इज़ाफ़ा हुआ। ठण्ड से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अचानक बढ़ी इस ठंड का सबसे ज़यादा खामियाजा बुज़ुर्ग और बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को सड़कों पर भी दोपहर से शाम तक सन्नाटा पसरा रहा। लोग ठंड से बचने के लिए अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर अलाव का सहारा लेते दिखे। ठंड में हुई अप्रत्याशित बढोत्तरी की वजह से बाज़ार में लोगों की उपस्थिति में भी कमी देखी गयी। वही कुडू प्रखंड के विभिन्न जर्जर सड़कों में बारिश के पानी से किचड़मय हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुन्दरु खान मोहल्ला जाने वाले रास्ते पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। इधर मजदूर, गरीब, लाचार वर्ग का बड़ा तबका ठण्ड से बचने के लिए सरकार की ओर से मिलने वाले कंबल और अलाव का इंतजार है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश