पिपरवार – पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बेंती फुटबॉल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। युवा क्लब बेंती के द्वारा आयोजित ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बालिका वर्ग में टोंगरी बेंती और कुसुमटोला के बीच हुए फाइनल मुकाबले में कुसुमटोला की टीम ने 2 गोल से मैच जीत कर विजेता बनी। वहीं बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला जेसीबी क्लब बेंती और कर्म कट्टी के बीच खेला गया जिसमें पेनाल्टी शूट में जेसीबी क्लब बेंती ने पांच चार के मुकाबले 1 गोल से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का विजेता बना । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी रोहन गझू, विस्थापित नेता महेंद्र गझू, मजदूर नेता सोनू पांडे शामिल हुए। फाइनल मुकाबले की शुरुआत में अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और गेंद को किक मारकर इसके शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11,000 नगद और बड़ा शिल्ड एवं उपविजेता टीमों को 7000 नगद और शील्ड, वहीं तीसरे स्थान पर रही कर्म कट्टी बालिका टीम को 5,000 नगद और छोटा शिल्ड देकर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।मौके पर महेंद्र गझू, सुखी गझू, नागेश्वर गझू , प्रदीप केशरी, प्रभात कुमार, रोहित केसरी, जयराम भुईयां, मुकेश गझू, दिलीप गझू, रवि केसरी, सिकेन्दर प्रजापति, संजय केशरी , छोटू गिरी , नरेश गंझु ,विनय केसरी, प्रेम ठाकुर, सेवक गझू,गणेश भुईयां राहुल केशरी, पवन केशरी,राम बिलाश गंझू,चंदर उरांव, शंकर गंझू , बिन्दु देवी , गौरी देवी पुनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
बेंती मे आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता कुसुमटोला और जेसीबी क्लब बेंती बना विजेता
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश