किसको से निहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को(लोहरदगा):अंचलाधिकारी बुड़ाय सारू ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली में लापता हुए मजदूरों के परिजन को एनटीपीसी प्रोजेक्ट एंव उत्तराखंड सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए किस्को अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक जगरनाथ उरांव ,एंव कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है इसके पश्चात रिपोर्ट लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय में भेजी जाएगी जहां से उत्तराखंड भेजी जाएगी। काजगी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बेटहट के लापता हुए 9 मजदूरों के परिजनों को गुजर बसर करने हेतु मुआवजे दिया जाएगा।