किस्को प्रखण्ड के बेटहट में पायनियर कंपनी 27P 37 का धान फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें पायनियर कंपनी के अधिकारी बृजेश त्रिवेदी ने पायोनियर 27p37 धान एंव अन्य कंपनी के हाइब्रिड धान से तुलना किया गया। धान की बालि को तराजू में वजन करके देखा गया जिसमें 27 P 37 का उपाज सबसे ज्यादा हुआ। वही पायनियर कंपनी की ओर से बेहतर धान की पैदा करने वाले किसानों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी किसान भाइयों बहनों को मास्क वितरण करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने का सलाह दिया गया मौके पर किसको प्रखंड का MDR अजय रविदास ने भी किसान भाइयों को पायनियर कंपनी का27P 37 धान लगाने के लिए सलाह दिया। कार्यक्रम में किसान लक्ष्मी उरांव, राजेश उरांव, शांति उरांव, विक्की उरांव, दशमी उरांव, कैलाश कुमार एवं अन्य किसान उपस्थित थे।
बेटहट में धान फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, बेहतर फसल पैदावार करने वाले किसान हुए सम्मानित
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश