मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
भागलपुर के विदेशी खिलाड़ियों ने लोगों का दिल जीत लिया।
रांची:- झारखंड की राजधानी रांची से महज 12 किलोमीटर दूर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का महा मुकाबला का आगाज धूमधाम से एग्रीकल्चर मैदान कांके में रविवार को यूथ क्लब के सौजन्य से किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक समरी लाल और ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वह फुटबॉल को किक मारकर किया। वही मुख्य अतिथियों को मोमेंटो व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। पहले दिन का उद्घाटन मैच एफसी कांके और अंश क्लब भागलपुर के बीच खेला गया । टूर्नामेंट का पहला मैच काफी रोमांचक भरा रहा जहां भागलपुर की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम एफसी कांके को 3/0 से हराकर अगले राउंड में पहुंचा। अंश क्लब भागलपुर की तरफ से विदेशी खिलाड़ी खेल रहे थे और उनकी फुटबॉल खेलने की कला ने लोगों का दिल जीत लिया। और विदेशी खिलाड़ियों ने भी युथ क्लब समिति को इस तरह के फुटबॉल टूर्नामेंट निकालने के लिए और युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया। वही टूर्नामेंट के पहले दिन का दूसरा मैच दुबलिया और जी एफ सी होटवार के बीच खेला गया । दूसरे मैच के मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबर पर रही। मैच की समाप्ति पर दुबलिया की टीम अपने प्रतिद्वंदी टीम को होटवार को एक गोल से पराजित किया। मैच की समाप्ति पर गाड़ी होटवार टीम के बाबा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया।
मौके पर बिरसा एग्रीकल्चर डीन, कांके थाना प्रभारी, कांके जीप सदस्य सह ग्रामीण कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोजीबुल अंसारी, अजय कुमार बैठा युथ क्लब अध्यक्ष, सोहराई टोप्पो युथ क्लब उपाध्यक्ष, कांके मुखिया विल्सन गुड़िया, जमील अख्तर, अजीज अंसारी, रंजीत टोप्पो,जुल्फिकार, मोहम्मद मोबीन अंसारी, कमिश्नर मुंडा, बशारत अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।