कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : भारतीय जनता पार्टी कैरो प्रखण्ड के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड अध्यक्ष लखन उराँव की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई।प्रशिक्षण के दूसरे दिन सेन्हा प्रखण्ड प्रमुख कलावती देवी ने पार्टी की वर्गगीत गाकर अपने विषय ” झारखंड में भाजपा सरकार की उपलब्धि तो उमेश कांस्यकार ने भाजपा का इतिहास पर चर्चा की पशुपतिनाथ पारस ने पिछले 06 वर्षों में अन्त्योदय प्रयत्न पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी पंचनिष्ठाओं में से एक सामाजिक आर्थिक विषयों पर गांधी वादी दृष्टिकोण जिसमें शोषणमुक्त, समतायुक्त, समाज की स्थापना हो सके उसके लिए कृतसंकल्प है । अन्तिम दिन अंतिम सत्र ” शोसल मीडिया का उपयोग ” जिला मीडिया प्रभारी सजल कुमार ने वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया , इंटरनेट आधारित एक प्रणाली है ,जो कम्प्यूटर, टेबलेट ,औऱ मोबाइल फोन आदि का उपयोग करते हुए हमें इंटरैक्टिव प्लेटफार्म का उपयोग करने में सक्षम बनाता है । जिसके माध्यम से हम व्यक्तियों के बीच या समूहों में सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं ।उन्होंने कुछ लोकप्रिय सोसल नेटवर्किंग साइट्स की जानकारी कार्यकर्ताओ को दी प्रत्येक वर्ग में अलग अलग रूप से , विशेश्वर प्रसाद दीन, बजरंग उराँव, नजीर आलम खान, राजेन्द्र महतो, एवं विवेक प्रजापति ने वर्ग सत्र की अध्यक्षता की मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रशिक्षण प्रमुख सुरज मोहन साहू ने समस्त सत्रों का संचालन किया । वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में ,मनिंदर शाह , विवेक महतो , सुखन उराँव, राधेश्याम लोहरा , मनोज साहू, चिखु उराँव, राजेश सोनी, कैलाश महतो , जगनारायण प्रजापति , गोविंद महतो , लाखों उराँव, बीरबल महली, तपेश्वर साहू,सुकरा उराँव, पुनई उराँव, झखन लोहरा, कविराज महतो, इंद्रनाथ भगत ,सुभाष मुंडा , राजू प्रजापति, रविनंदन शुक्ला , जागेश महली, इत्यादि काफी संख्या में प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।