झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने रविवार को बयान जारी कर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा नियमावली तथा नियोजन नीति 2021 को मुसलमानों से जोड़कर राज्य की गठबंधन सरकार सृष्टि करण कर रही है उन्होंने कहा कि प्रतुल शाहदेव ऐसे बयान बाजी करने से परहेज करें इस अली ने कहा कि प्रतुल शाहदेव और दूसरे तथाकथित नेताओं को जानकारी का अभाव है उनको जानकारी होना चाहिए प्रतियोगिता परीक्षा नियमावली 2021 में 9 जनजातीय और 12 क्षेत्रीय भाषा के साथ द्वितीय राज्य भाषा उर्दू शामिल है जो पूर्व के सभी नियुक्ति नियमावली में भी रहा है इसमें नया कुछ नहीं है और ना ही झारखंड के मुसलमानों के लिए अलग से कुछ प्रावधान किया गया है रही बात उर्दू की तो उर्दू भाषा संविधान की छठी अनुसूची में शामिल है वहीं संयुक्त बिहार में 18 अप्रैल 1981 को उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देते हुए गजट नोटिफिकेशन किया गया साथ ही झारखंड बनने पर मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी ने बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 के नियम 84 के तहत उर्दू भाषा को उसी आस्थान में शामिल किया।
भाजपा प्रवक्ता प्रभु शाहदेव गलत बयानबाजी से बाज आएं उक्त बातें हैं अभी में कहीं
Advertisement