Home झारखंड भाजपा प्रवक्ता प्रभु शाहदेव गलत बयानबाजी से बाज आएं उक्त बातें हैं...

भाजपा प्रवक्ता प्रभु शाहदेव गलत बयानबाजी से बाज आएं उक्त बातें हैं अभी में कहीं

झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने रविवार को बयान जारी कर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा नियमावली तथा नियोजन नीति 2021 को मुसलमानों से जोड़कर राज्य की गठबंधन सरकार सृष्टि करण कर रही है उन्होंने कहा कि प्रतुल शाहदेव ऐसे बयान बाजी करने से परहेज करें इस अली ने कहा कि प्रतुल शाहदेव और दूसरे तथाकथित नेताओं को जानकारी का अभाव है उनको जानकारी होना चाहिए प्रतियोगिता परीक्षा नियमावली 2021 में 9 जनजातीय और 12 क्षेत्रीय भाषा के साथ द्वितीय राज्य भाषा उर्दू शामिल है जो पूर्व के सभी नियुक्ति नियमावली में भी रहा है इसमें नया कुछ नहीं है और ना ही झारखंड के मुसलमानों के लिए अलग से कुछ प्रावधान किया गया है रही बात उर्दू की तो उर्दू भाषा संविधान की छठी अनुसूची में शामिल है वहीं संयुक्त बिहार में 18 अप्रैल 1981 को उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देते हुए गजट नोटिफिकेशन किया गया साथ ही झारखंड बनने पर मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी ने बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 के नियम 84 के तहत उर्दू भाषा को उसी आस्थान में शामिल किया।

Share this:

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के तरफ से रस्म पगड़ी का कार्यक्रम शामिल हुए रांची के एसएसपी।

पूर्व विधायक दुती पाहन का हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन, अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप शामिल...

अगर रिम्स से दुकान हटायी गयी तो शहर से सारी “दवाई दोस्त” की दुकानें हटा लूंगा -राजीव बारोलिया

fmovies f2movies moviesjoy primewire yesmovies swatchseries soup2day 123 series 123 tv shows hd 123movies 0123movie watch tv shows free online watch tv shows hd free watch anime online free watch movies free online watch tv series online free watch free movies online myflixer flixtor watch series online free soap2day watchmovieshd watchserieshd