कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
राज्य सरकार पूर्व में बनायी गयी मूलवासी स्थानीय नियोजन नीति के प्रति गंभीर नहीं : चौधरी
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा का प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार सोनी ने प्रखण्ड कार्यसमिति का किया विस्तार । कार्यसमिति विस्तार वैठक कार्यक्रम में आये सभी लोगों को अध्यक्ष ने ” मास्क ” मुहैया कराया मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पिछड़ा जाति मोर्चा संजय चौधरी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार पुरवर्ती रघुवर सरकार द्वारा बनायी गयी मूलवासी स्थानीय नियोजन नीति के प्रति गंभीर नहीं है। जिसके कारण आज हमारी स्थानीय अधिकार पर बाहरी कब्जा जमाए बैठे हैं। झारखंड प्रदेश मे सरकारी नौकरीयो पर हमारा 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है परंतु जिला लोहरदगा वासियो को सरकारी नौकरीयो में मात्र 01 प्रतिशत का लाभ पिछड़ा वर्ग के लोगों को मिल रहा है जो पिछड़ा वर्गों के साथ घोर अन्याय है पुरवर्ती सरकार ने समाज के सभी वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलने के उद्देश्य से ही स्थानीय नियोजन नीति बनाई थी । चौधरी ने कहा कि पिछड़े वर्गों के संविधान में पारित हक, अधिकारों, एवं आरक्षण से आम लोगों को लाभान्वित कराने के लिए भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा प्रतिबद्ध है । मौके पर भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा जिला मंत्री सह प्रखण्ड प्रभारी मदन यादव प्रखण्ड अध्यक्ष लखन उराँव , पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष राजेन्द्र महतो,विशेश्वर प्रसाद दीन, वजरंग उराँव, श्रवण मुंडा, दीपक साहू,,मनोज साहू इत्यादि के उपस्थित में ओ0बी0सी0 प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार सोनी ने प्रखण्ड कार्य समिति का विस्तार किया जो निम्न प्रकार है । अध्यक्ष – राजेश कुमार सोनी, उपाध्यक्ष-हरिगोपाल साहू, मनोज ठाकुर, संदीप महतो,एवं श्री मति अनिता देवी, महामंत्री – हरिशंकर प्रजापति, एवं हिमांशु कुमार साहू मंत्री- विवेक यादव, रामलखन साहू,राजेश यादव, नीरज साहू कोषाध्यक्ष- संग्राम यादव एवं शोसल मीडिया सह मीडिया प्रभारी – आशीष कुमार को बनाया गया है , वहीं कार्यसमिति सदस्य में 21 लोगों को जोड़ा गया है इसके साथ ही प्रखण्ड के सभी वरिष्ठ मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गए हैं।