कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में प्रखण्ड अध्यक्ष लखन उरांव की अगुवाई में गुरुवार को सुरु की गई।प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को वरीय पदधिकारियो द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया।मौके पर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित राज श्री जयंती ने कहा कि भा ज पा एक ऐसी पार्टी है जिसमे एक सामान्य व्यक्ति भी निचले पायदान से चलकर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है आज हमारे ऐसे ऐसे कार्यकर्ता विधायक,सांसद, मंत्री से लेकर पार्टी संगठन में ऊंचे ऊंचे पदों पर आसीन है जो बिल्कुल निचले पायदान से अपनी राजनैतिक जीवन की सुरुआत किये थे,पार्टी संगठन में सभी कार्यकर्ताओं को उचित मान सामान्य मिलता है।राकेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओ को भारतीय जनता पार्टी की कार्य पद्धति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि भा ज पा सत्ता भोग के लिये राजनीति नही करती है बल्कि जनसेवा के लिये राजनीति करती है,कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से देश सेवा के लिए पार्टी हित में काम करें।श्री चन्द प्रजापति ने सुरक्षा,सामर्थ्य,एव आत्म निर्भर भारत,नवीन कुमार टिंकू ने हमारा विचार और परिवार तथा राजमोहन राम ने आज के भारत के वैचारिक मुख्य धारा एव हमारी विचार धारा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।मौके पर राजेन्द्र महतो,कैलाश महतो,बजरंग उरांव,मनोज साहू,सूरज मोहन साहू,विशेश्वर प्रसाद दीन, नाजिर आलम खान,विवेक महतो,राधेश्याम लोहरा,सुसेन महतो,मनिदर शाह,चिखु पहान,गोविन्द महतो,सुखन उरांव,पकंज साहू,दिनेश महतो,नवल यादव,सोमरा उरांव,राजू प्रजापति,संजीव शुक्ला ,राजेश सोनीआदि उपस्थित थे।