भंडरा । प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 45 वर्ष व उसके ऊपर उम्र के ग्रामीणों को 3 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चल रहे टीकाकरण अभियान रफ्तार में है । स्वास्थ्य कर्मी व प्रखंड प्रसासन की टीम मिल कर टीकाकरण अभियान में लगे हुए है । गुरुवार को गडरपो पंचायत के मुस्लिम बहुल गरिया टोली गांव ग्रामीणों ने कोविड 19 टीकाकरण का विरोध कर टीकाकरण नही करवाने पर अड़ गये । ग्रामीणों का कहना था कि टीकाकरण के बाद खतरा बढ़ जाता है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पंचायत के मुखिया निशा उराँव,पंचायत सचिव राजीव गुप्ता,मिथलेश कुमार,डॉ मृत्युजय प्रसाद ,थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी गांव पहुचकर ग्रामीणों को समझने की भरपूर प्रयास किया । पर ग्रामीण टीकाकरण नही करवाये । स्वास्थ्य कर्मीयो ने टीकाकरण केंद्र में दूसरे गांव से लोगो को बुलाकर टीकाकरण का कार्य पूरा किये । इधर इस मामले को लेकर बीडीओ पवन कुमार महतो ने बताया कि मामले की जानकारी हुए है गांव में जाकर गांव के बुद्धजीवियों के साथ बैठक कर उन्हें समझाया जाएगा । कोविड 19 टीकाकरण जीवन रक्षा के लिए है । टीकाकरण में किसी तरह की परेशानी नही है । कोरोना जिस रफ्तार से फैल रहा है । उसके लिए सभी को टीकाकरण जरूरी है । बीडीओ ने प्रखंड सभी आम लोगो ने टीकाकरण कराने की अपील की है ।
भंडरा के गरिया टोली में कोविड 19 टीकाकरण का ग्रामीणों ने किया विरोध,नही करवाया टीकाकरण
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश