भंडरा । संत शिरोमणि रविदास की जयंती शनिवार को प्रखंड में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्रखंड के मसमानो गांव स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समीप में शनिवार को संत रविदास जयंती का आयोजन किया गया। जहां संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला गया। मौके पर सरोज कुमार रवि ने कहा कि संत रविदास ऊंच-नींच की भावना तथा ईश्वर भक्ति के नाम पर किए जाने वाले विवाद को समाप्त करने के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये। उनकी रचना मन चंगा तो कठौती में गंगा जनमानस पर अमिट प्रभाव डाला जो आज भी सबके जुबान पर कायम है। उन्होंने ने कहा कि उक्त शब्दों का मतलब है कि मन जो काम करने के लिए अंत: करण से तैयार हो वही काम करना उचित है। इस मौके पर राधेश्याम राम, आशुतोष राम, दीपक राम, रवि राम, भरत राम, भोला राम, धीरज राम, रामसेवक लोहरा, विजय राम सहित कई लोग मौजूद थे ।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश