स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम मेरी बेक के खराब रवैए से आक्रोशित हैं क्षेत्र के ग्रामीण
Lohardaga: भंडरा प्रखंड के कई पंचायत ऐसे हैं जो सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में आते हैं और वैसे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आज भी शिक्षा के अभाव में मोबाइल और कंप्यूटर का संचालन करने में असमर्थ हैं
ऐसे में वे डायरेक्ट वैक्सीन लेने भंडरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं और उन्हें बीपीएम मेरी बेक द्वारा बिना टीका के वापस भेज दिया जा रहा है।
टीका वैसे व्यक्तियों को दिया जा रहा है जो राजधानी में व अन्य जिले में बैठे बैठे अपने मोबाइल से वैक्सीन बुक कर रहे हैं।
ऐसे में शिक्षा के अभाव में मोबाइल संचालन करने में असमर्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कई बार भंडरा स्वास्थ्य केंद्र से बिना टीका लिए हुए ही लौट रहे हैं।
मौके पर स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन का संचालन कर रहे मैरी बैक द्वारा बताया जाता है कि स्लॉट फुल है एक भी खाली नहीं है, वैक्सीन पूरा बुक हो चुका है।
मामले कि सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम मरीबेक से फोन पर जनसंपर्क किया गया तो फोन नहीं उठाई और जब सामने जाकर बात किया गया तो उन्होंने वैक्सीन का स्लॉट फुल होने की बात कही साथ ही बताया पहले ही लोगों द्वारा बुक कर लिया जाता है।
जांच करने पर पता चला कि इस सब वैक्सीन सारे बाहर जिले के व्यक्तियों को दिया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि BPM मेरी बेक द्वारा ग्रामीणों को अनदेखा कर बाहर के लोगों को लाभ देने का कार्य कर रही है।
ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन वैक्सीन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है साथ भंडरा बीडीओ पवन कुमार तथा सीओ दिनेश प्रसाद गांव गांव जाकर वैक्सीन लेने के लिए ग्रामीणों को समझा रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के एक मात्र कर्मचारी के कारण वैक्सीन के लिए ग्रामीण भटक रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपीएम पर आज तक कोई कारवाई नहीं हुई है और न ही किसी प्रकार का इक्षण किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग भी मौन है।
ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
मामले को लेकर भंडरा अंचल प्रशासन को सूचना दे दी गई है ताकि जल्द से जलद कोई ठोस करवाई हो सके।