भंडरा। पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे लोगों के बीच दहशत का माहौल बन रहा है।कई राज्यों में नई गाइडलाइन बनाया गया है । राज्य व जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए प्रसाशन काफी सतर्क और सख्त रवैया अपना रहा है। उपायुक्त दिलीप टोप्पो के निर्देश से प्रखंड व पुलिस प्रसासन द्वारा प्रखंड बस्ती के थाना मोड़ में शुक्रवार को मास्क चैकिंग अभियान चलाया। प्रसासन मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती दिखाई और अपने हिसाब से दंड भी दे रही है। भंडरा अंचल अधिकारी दिनेश प्रसाद कि उपस्थिति में मास्क नही पहनने वाले दर्जनों लोगों को उठक-बैठक करा कर दण्डित भी किया है साथ ही बिना मास्क के चल रहे बाइक चालकों से जूर्माना भी वसूला गया।मौके पर सीआई भीषम कुमार ने कहा कि प्रसासन कोरोना से बचाव को लेकर काफी सचेत है । प्रति दिन प्रखंड व पुलिस प्रसासन जगह जगह पर अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने की पहल कर रही है । उन्होंने सभी लोगो से मास्क का प्रयोग करने एवं सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील की । इस मौके डॉ मृत्युजय प्रसाद,फेकुवा उराँव सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।
भंडरा में प्रसासन ने चलाया मास्क चैकिंग अभियान,मास्क नही पहनने पर कराया उठक बैठक
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश