भंडरा । भंडरा पुलिस ने पशु तस्करी को लेकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया । थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि 26 मार्च को सोरन्दा बलसोता सड़क पर पशु तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्करी के लिए ले जा रहे सभी 40 पशुओं को अपने कब्जे में ले लिया । पर इस बीच पशु तस्कर फरार हो गए। पुलिस सभी पशुओं को ग्रामीणों को देखरेख के लिए सौप दिया । इधर थाना प्रभारी ने पशु तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर टीम बनाया । और पुलिस टीम ने बीती रात आरोपियो के घर छापामारी किया।जिसमे रांची जिले की बेड़ों थाना अंतर्गत चचकोपी गांव निवासी वसीम अंसारी पिता नबुल अंसारी एवं भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव निवासी मन्नान अंसारी पिता रज्जाक अंसारी को गिरफ्तार कर शनिवार को लोहरदगा जेल भेज दिया। इन दोनों आरोपियों पर भंडरा थाना कांड संख्या 16/21 धारा 12 (1) (2) झारखंड पशु तस्करी को लेकर मामला दर्ज किया गया है ।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश