नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में अब और विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ यह विरोध अब देश के कई राज्यों में बढ़ता जा रहा है. लेफ्ट पार्टियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं पुरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गयी है. बिहार में भी आज भरी विरोध जारी है. यहां AISF के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी. वहीं, समस्या से बचने के लिए दिल्ली में मथुरा रोड-कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13ए पर ट्रैफिक मूवमेंट को बंद किया गया है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के 7 स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए हैं. आज देशभर में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ…
नागरिकता कानून के विरोध में लेफ्ट का भारत बंद, UP में धारा 144, बेंगलुरु-मुंबई में अलर्ट
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश