लोहरदगा: जनता पार्टी जिला कार्यालय बक्शी दीपा में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला कार्यसमिति बैठक जिला अध्यक्ष प्रकाश नायक के अध्यक्षता में किया गया! जिसमें विशेष रुप से उपस्थित जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा लोहरदगा जिला में एक युवा जिला अध्यक्ष का पार्टी के द्वारा घोषणा करना बहुत ही खुशी की बात है , युवा शक्ति कि अपने समाज एवं पार्टी को संगठित एवं सशक्त बनाने में अपना भरपूर शक्ति लगाकर समाज को संगठित करेंगे,जिस तरह से जिला कमेटी का गठन इन्होंने किया है,वह बहुत ही अच्छा सामाजिक समीकरण को देखते हुए इन्होंने जिला कमेटी का विस्तार किया है,उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रखंड स्तर पर कार्यसमिति का विस्तार करते हुए हर एक टोला तक अनुसूचित जाति मोर्चा के संगठन को पहुंचाने का निर्देश दीया ! साथ ही जिलाध्यक्ष प्रकाश नायक ने कहा कि आने वाला समय में अनुसूचित जाति मोर्चा लोहरदगा जिला में अपना एक अलग पहचान बनाएगी केंद्र की मोदी सरकार का योजनाओं का लाभ हमारे अनुसूचित जाति समाज को भरपूर मिला है और आने वाला समय में भी सरकार का जो भी योजनाएं है उनका पूरा पूरा लाभ अनुसूचित समाज को मिले इसके लिए मोर्चा पूरी तरह से प्रयासरत रहेगी, संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी प्रोग्राम अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा ! जिसमें आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बावरी जी तथा साथ में अनुसूचित जाति समाज से सभी विधायक गण उपस्थित रहेंगे ,, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सभी मंडलों के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया जिसमें ,, किसको मंडल- प्रकाश नायक एवं बसंत तुरी, कुडू मंडल – संतोष मांझी एवं रवि पासवान,, कैरो मंडल- संदीप रविदास एवं अर्जुन बैठा,, भंडारा मंडल- बरतु बैठा एवं आशुतोष राम,, सेन्हा मंडल- रमेश तुरी एवं रामचंद्र राम,, पेशरार मंडल- प्रकाश नायक एवं सुकुल राम,, लोहरदगा ग्रामीण मंडल- रोहित राम एवं सूरज बैठा,, नगर- बजरंग करुआ एवं वीरेंद्र राम,, इन सभी को मंडल प्रभारी का नियुक्त किया गया और इसे दिशा निर्देश देते हुए आने वाले 22 तारीख के अंदर मंडल कार्यसमिति विस्तार करते हुए कार्यसमिति बैठक भी कर लेनी है बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष मनीर उरांव,महामंत्री बाल कृष्णा सिंह, वीरेंद्र राम कन्हैया करुआ , बरतु बैठा, सुरेश बैठा, अशोक रजक,श्याम राम ,बीनू राम, रामचंद्र राम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
















