कुडू – लोहरदगा : कुडू के अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने प्रखण्ड अध्यक्ष सदरूल अंसारी के साथ सोमवार 2 अगस्त को प्रखण्ड के बारिश से प्रभावित पंडरा, जिलिंग और मराडीह आदि गांवों का दौरा कर नुकसान का जायज़ा लिया और पीड़ित परिवारों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने माना कि लोगों को भारी नुकसान हुआ है। सीओ श्री सिंह ने मौके पर संबंधित अधिकारीयों को नुकसान का उचित और योग्य सर्वेक्षण करते हुए उचित सूचि तैयार करने सहित कई ज़रूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिनके घर आंशिक रूप से या पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें राहत और मुआवजा प्रदान किया जायेगा। मौके पर सीआइ नयन विश्वकर्मा, सेवा दल के राजेश लाल आदि उपस्थित रहे। बताते चलें कि दो दिनों तक हुई बारिश में प्रखण्ड में घरों और फसलों को भारी नुक्सान हुआ है। कई लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं मवेशीयों की भी मौत हुई है। बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। बारिश थमने के बाद भी घरों के गिरने का सिलसिला जारी है इस लिये अभी संख़्या और बढ़ने की आशंका है।
झारखंडलोहरदगासमाचार
भारी बारिश की मार से प्रखंड वासियों और किसानों में चिंता, सर्वे करने में जुटे अफसर
Advertisement