अमित कुमार सिंह
भवनाथपुर : भवनाथपुर केतार मुख्य पथ के सिंघी ताली के पास शनिवार को एक ऑटो व आईसर टेलर के आमने सामने के टकर में तीन की मौत हो गरी है जबकि दो लोग घायल हो गए हैं । घटना की सूचना मिलने पर भवनाथपुर पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
मृतकों में केतार बेलाबार के एक ही घर के पीता खुसबुदिन अंसारी उम्र28 पुत्र तौसीफ रजा 6 वर्ष ,चचेरिया निवासी जगजीवन राम का पुत्र 24 वर्सिय दीपक कुमार के नाम सामील है।
जबकि घायल में खुसबुदिन की पत्नी कशीदा बीबी बेटी अफसाना खातून के नाम सामील है ।पुलिस सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है ।
घटना के बारे में बताया जाता है कि खुसबुदिन अंसारी अपने सभी परिवार के साथ बैला खांड सशुराल सादी में गया था और शनिवार को अपने घर ऑटो से केतार जा रहे थे कि सिंघीताली के पास केतार की ओर से आ रही टेलर गाड़ी। से टकराने से ऑटो के परखचे उड़ गए।
जिसमे ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी को रोकर कर चालक की पिटाई कर दी गई वहीं ऑटो चालक घटना के बाद फरार हो गया पुलिस ने सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर सभी लोंगो को इलाज के लिय भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां चिकिस्तक डॉ दिनेस सिंह ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया ।घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में लोंगो का हुजूम जमा हो गया वहीं परिजनों के चीत्कार से पूरा परिसर गमगीन हो गया ।
घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ रविन्द्र कुमार ,पुलिस इंस्पेक्ट कृष्णा कुमार ,थाना प्रभारी सतीस कुमार ,एस आई सहदेव साह ,रंजीत कुमार ,ए एस आई अनुज सिंह ,माणिक राम पहुंचे थे।