गढ़वा से अमित कुमार सिंह की रिपोर्ट
भवनाथपुर :आज बीजेपी भवनाथपुर मंडल ईकाई के तत्वाधान में प्रखंड मुख्यालय भवनाथपुर में वर्तमान झारखंड सरकार के जनविरोधी एवं गलत नीतियों के खिलाफ एकदिवसीय धरना दी गई ,मौके पर मुख्य अतिथि वक्ता भाजपा नेता बसंत यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की मंशा आमअवाम के लिए ठीक नही है यही कारण है कि झारखंड में पंचायत चुनाव के साथ नगर निकाय का कार्यकाल समाप्त होने को है परंतु अभी तक सरकार चिरनिद्रा में सोई है,साथ ही प्रदेश में बालूघटों की जटिल नीलामी प्रक्रिया के चलते आज आमलोग तीनगुने दाम पर बालू खरीदने को विवश हैं वही दलालो की चांदी है।साथ ही इस वर्ष अभी तक सरकार के द्वारा किसानों से धान खरीद शुरू नही की गई है जिसके कारण किसान अपनी जरूरत को पूरा करने हेतु अपनी उपज औने पौने दाम पर बेचने को विवश है।वहीं जनोपयोगी योजनाओं में भ्रस्टाचार के कारण योजनाओ का लाभ आम और जरूरतमंद लोगों को नही मिल पा रही है।वही भाजपा नेता मनोज पहाड़िया ने कहा कि प्रखंड कर्मियों की मनमानी जनउपयोगी योजनाओं में हावी है चाहे पीएम आवास हो मनरेगा हो बालविकास की योजना हो या खाद आपूर्ति विभाग की योजना सबों में लूट और कमीशनखोरी व्याप्त है उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को चेताते हुए कहा कि अपने अधिनस्त कर्मियों में सुधार कराएं अन्यथा 15 दिनों के अंदर हमलोग पुनः रोषपूर्ण आंदोलन को बाध्य होंगे।कार्यक्रम में बृजेश चौबे,भानु गुप्ता, विनय कुमार चौबे ,मनोज सिंह,सतीश पाठक, प्यारे मोहम्मद अंसारी, शकील अहमद, दिलीप पासवान ,महेश पाल, सूर्य देव रावत ,आदि नेताओं ने संबोधित किया ।
मौके पर महामंत्री सुनील सिंह, उपाध्यक्ष विपिन चौबे, राकेश रवि,महेश पाल,सुनील पासवान,हलकन यादव,प्रदीप यादव,चंद्रदेव रावत,मुन्ना चौबे,उषा देवी,समोद ठाकुर,प्रदीप रजक,उदय सिंह,राधाकृष्ण राम,अरुण गुप्ता,नंदू राम,अजित चौबे,सुनील यादव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थें।कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी जी एवं अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने किया।