खलारी से परवेज़ आलम की रिपोर्ट
खलारी के भेलवाटांड़ के पास डम्पर के धक्के से मजदूर की हुई मौत के बाद आक्रोशित मजदूरो ने पुरे क्षेत्र की कोयला ढुलाई बन्द करा दिया था,जिसके बाद जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में मजदूरो की वार्ता कम्पनी और प्रबधंन के साथ हुई जिसमें एकेटी कम्पनी द्वारा मृतक के आश्रित को 5 लाख 20 हजार रूपये मुआवजा राशि देने पर सहमति बनी जिसमे कम्पनी द्वारा तुरंत नगद 20 हजार रूपये दिया गया,जबकि पांच लाख का चेक 24 घंटे के अन्दर दिये जाने पर लिखित समझौता हुआ।वार्ता के बाद मजदूर ने शव को पोस्ट्रमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
वार्ता मे पीओं डी कुमार,जिप सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी,सुनील सिंह,अब्दुल अंसारी,गुलाम सरवर,फूलेश्वर यादव सहित कई सीसीएल अधिकारी,एकेटी कम्पनी के प्रतिनिधि और मजदूर मौजुद थे।
जिप सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी लगातार क्षेत्र में मजदुरो और गरीब असहाय लोगों की परेशानी को देखते ही सहायता करते नज़र आते रहते हैं।