कांके के पिठौरिया थाना क्षेत्र के ग्राम औयना मैं एक बहुत ही गरीब परिवार जो आदिवासी समाज से आते हैं सुरेश मुंडा और उनकी पत्नी दोनों पति-पत्नी आलू लगाने अपने खेत गए थे वहां पर पहले से ही भूमाफिया इनका खेत पर पानी पटा रहे थे| सुरेश पहान ने उन माफियाओं को मना किया | मेरा खेत है क्यों पानी पटा रहे हो इतना सुनते ही भू माफियाओं ने इन्हें नोचना शुरु किया जमकर पीटा यह देख उनकी पत्नी छुड़ाने गई तो इनकी पत्नी को भी बेरहमी से घसीट घसीट कर पीटने लगा, इन्हें गुप्तांग पर भी लाथ मारा गया है| इन्हें जातिसूचक गालियां दी गई इन्हें धमकाया गया, पुलिस थाना जाओगे तो बर्बाद कर देंगे| इन गरीब आदिवासी परिवार का जमीन छीना जा रहा है| सरकार एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं | वहीं दूसरी ओर इस पीड़ित महिला को और उनके पति को इस कदर घसीट घसीट कर मारा गया है यह सुनकर रोंगटे खड़े हो गए | महिला ने अपनी आपबीती को एसटी/एससी थाना रांची को लिखित रूप में आवेदन दी एफ .आई .आर भी दर्ज हो गया |हैरत की बात तो यह है कि पुलिस अभी तक उन दबंगों को गिरफ्तार नहीं की मुजरिम खुले सांड. की तरह घूम रहे हैं|
इस पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए ,समाज इनका साथ देगी?