बिहार : नवादा रेलवे स्टेशन पर आज पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा होते होते टला । खबर के मुताबिक गया-क्यूल रेलवे लाइन पर 53627 किउल-गया ट्रेन नवादा स्टेशन से गया जा रही थी तभी ड्राइवर की नजर टूटी हुई रेल पटरी पर गई और ड्राइवर ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी ट्रेन रोकने के बाद ड्राइवर ने इस बात की सूचना अपने अधिकारियों की दी जिसके बाद रेल पटरी के मरम्मत का काम शुरू किया गया ।
