Home Bihar बाबा बुढ़ानाथ ने मुझे पहुंचाया ऊंचे मुकाम पर दीपक नौरंगी
Bihar

बाबा बुढ़ानाथ ने मुझे पहुंचाया ऊंचे मुकाम पर दीपक नौरंगी

भागलपुर: पुलवामा में अगले साल हुए आतंकी हमले में कई सैनिक शहीद हुए थे इसकी याद में कार्यक्रम की शुरुआत से पहले बुढ़ानाथ भक्त मंडल की ओर से सभी सदस्य ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा गया और फिर श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई की। जिसमें आगामी 16 फरवरी को शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल की ओर से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी करीब सात वर्ष पूर्व संजय साह और नितिन भुवानिका ने भोलेनाथ बाबा बुढ़ानाथ का जल अभिषेक कर एक बड़ा आयोजन का विचार मन में लाया था समिति के अध्यक्ष संजय साह भागलपुर के रहने वाले हैं। लेकिन उनका व्यापार सूरत मैं है जिनके कारण अधिक समय सूरत में अपने कारोबार में भी वह व्यस्त रहते हैं। लेकिन लगातार सात वर्षों से बाबा भोला नाथ के इस आयोजन को लेकर वह भागलपुर में ही रहते हैं जब तक पूर कार्यक्रम को सफल करने और भक्तों की सेवा में लगे रहते हैं। संस्था के अध्यक्ष संजय साह कहते हैं बाबा बुढ़ानाथ ने बिना मांगे सब कुछ दिया है। बस बाबा का आशीर्वाद चाहिए जब तक मैं हूं और रहूंगा बाबा की सेवा में लगा रहूंगा संस्था के अध्यक्ष संजय साह ने बताया कि मैं भागलपुर को कभी भुला नहीं सकता भले ही परिवार के साथ कारोबार को लेकर मुझे सूरत में रहना पड़ रहा है। लेकिन मेरा मन बाबा बुढ़ानाथ और भागलपुर की और हमेशा रहता है। जिसे मैं बाबा बूढ़ा नाथ को मन मैं पूरी तरह बसा लिया हूं संस्था के महासचिव नितिन भुवानिका ने कहा कि आज जो भी हूं बाबा बुढ़ा नाथ के कारण हूं महासचिव ने कहा कि जीरो से लेकर आज तक मुझे इस मुकाम पर बाबा भोलेनाथ ने पहुंचाया है जिसे मैं भूल नहीं सकता। नितिन भुवानिका ने कहां की संजय साह मेरे बड़े भाई और मित्रवत है उनके मार्ग दर्शन के कारण लगातार सात वर्षों से इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। नितिन जी ने कहा कि सब बाबा बूढ़ा नाथ की कृपा है। महासचिव ने कहा कि बाबा बूढा नाथ भक्त मंडल समिति एक मजबूत समिति बन गई है। अधिक से अधिक संख्या में लोग संस्था के सदस्य बनना चाह रहे हैं। भगवान शंकर की पूजा के लिए जल इलाहाबाद से मंगाया जाता है। शोभा यात्रा का शुभारंभ ,आरती के साथ गौशाला से प्रारंभ होना है। शोभायात्रा में प्रयागराज से जल जो इलाहाबाद से हर साल मंगवाया जाता है। जिसको भक्त पैदल निशान लेकर नगर भ्रमण करते हुए बाबा बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं। संस्था के महासचिव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लगभग ग्यारह सौ से भी अधिक महिलाएं और पुरुष बच्चे, बंगाल से आये ढोल नगाड़े, एवं बैंड बाजा की धुन पर नाचते हुए गाते हुए, पुरी श्रद्धा से चलते है।बाबा का भव्य रथ तैयार किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के मीडिया प्रभारी मनीष दास, बिपिन बिहारी यादव, योगेश शर्मा, आशीष सर्राफ, कोषा अध्यक्ष बिट्टू टेकरीवाल, विष्णु सोनी, मोहित कश्यप, चंदन कुमार ,नवल कुमार, मनोज मंगलम ,सागर ब्यास, संदीप जैन ,विशाल बाजोरिया, अरुण राय अभिषेक जैन, रंजीत शिवानी वाला, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

Share this:

Previous articleमुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पर्यटन विभाग के कैलेंडर 2020 का विमोचन किया
Next articleकहीं नहीं मिला ठिकाना तो जेल को ही बना लिया आशियाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd