पेशरार (लोहरदगा): जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार छेत्र के केकरंग गांव में दो सप्ताह से बिजली बहाल नहीं है लोग अंधेरा में रह कर गुजरा कर रहे है दो सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेरा का सामना करना पड़ रहा है केकरंग गांव में लगभग 30- 35 घर प्रभावीत है ट्रांसफर्मर खराब के कारण अंधेरे में गुजरा कर रहे है ग्रमीणों का कहना है की हमलोग कई बार भीजली बीभग से बिजली बहाल करने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ अब तक बीजली बीभग का मॉनसून रवैया के कारण केकरंग के 30-35 घर प्रभावीत है भीजली कर्मी गमबीरता से नही लिए वजह है की ट्रांसफार्मर दो सप्ताह से खराब का खराब पड़ा हुआ है वैसे में पूरे घर के परिवार अंधेरा का सामना कर रहे हैं और बच्चे भी भीजली के कारण पढ़ लिख नही पा रहे है दिन तो बीत जाती है लेकिन चारों तरफ से घिरा हुआ घना जंगल में रात बिताना बगैर बिजली के बहुत मुश्किल होता है वही लोगो का कहना है की डीलर के पास से किरोसिन तेल भी इतना कम मिलता है की काम नही चल पाता है ऐसे में ट्रांसफार्मर जल्द बनवाने एवं बिजली चालू करने की मांग कर रहे हैं।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश