भंडरा । प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को सामाजिक अंकेक्षण के ज्यूरी टीम के द्वारा मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना का समवर्ती अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई किया गया। तीन सदस्यीय ज्यूरी टीम के सदस्यों में महिला प्रसार पदाधिकारी नीता सरकार,भौरों मुखिया कुलदीप उराँव,आकाशी मुखिया तेतरा उर्फ साधु उराँव शामिल थे।प्रखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड में किये गये आम बागवानी में बागवानी का घेराव करना, सीपीटी खुदवाना, पौधे का सूखना सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रखंड के उदरंगी पंचायत को छोड़ कर आठ पंचायतों में क्रमवार जनसुनवाई किया गया। जनसुनवाई में दोनों पक्षों के द्वारा अपना-अपना पक्ष रखा गया। सीपीटी के संबंध में मनरेगा कर्मियों ने बताया कि लाभुक सीपीटी नहीं खुदवाना चाह रहे हैं। क्योकि योजना उनके घर के निकट है तथा घेराबंदी किया हुआ है। अधिकतर पंचायतों में यह शिकायत रहा की बागवानी मित्र के द्वारा लाभुक समिति का बैठक नही किया गया है। आज तक लाभुकों को इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया।उपस्थित ज्यूरी के द्वारा संबंधित बागवानी में रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, लाभुकों को निर्देश दिया गया कि जिन बागवानी में सीपीटी, बागवानी का घेराबंदी, सिंचाई का साधन नहीं है वहां सिंचाई की सुविधा के लिये उपाय किया जाय। साथ ही क्षेत्र में जो भी त्रुटि है उसे तीन दिनों में पूरा कर साक्ष्य से साथ जमा करे । इस मौके पर बीडीओ पवन कुमार महतो,पंचायत सेवक रउफ अंसारी,सत्यदेव भगत,जितबाहन उराँव,प्रदीप कुमार, राजीव गुप्ता,रोजगार सेवक बीरबल महली,राम उराँव,करमचंद उराँव,रविन्द्र लकड़ा सहित,मेठ,बागवानी सखी,बड़ी संख्या में आम बागवानी के लाभुक उपस्थित थे।
बिरसा हरित ग्राम योजना का समवर्ती अंकेक्षण का की गई प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश