बोकारो : झारखंड की राजधानी रांची से करीब 111 किलोमीटर दूर स्थित बोकारो जिला में एक स्कूल के लैब में जहरीला सांप मिलने से अफरा-तफरी मच गयी. शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ स्कूल के छात्रों में भी दहशत फैल गयी. बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र में पहले भी सबसे जहरीले सांपों में शुमार रसल वाइपर के मिलने की सूचना थी.
लकड़ाखंदा स्थित राजकृयकृत उच्च विद्यालय के साइंस लैब में गुरुवार की सुबह बच्चे गये, तो पढ़ाई के लिए रखे गये नरकंकाल के पीछे यह सांप कुंडली मारकर बैठा दिखा. बच्चों ने इसकी सूचना शिक्षकों को दी, जिसके बाद पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. शिक्षक-शिक्षकाओं से लेकर विद्यार्थी तक घबरा गये. तत्काल इसकी सूचना थाना को दी गयी. थाना ने सांप पकड़ने वाले को स्कूल पहुंचने के लिए कहा.
बोकारो स्टील प्लांट के फायर सर्विस डिपार्टमेंट में काम करने वाले एमपी पांडेय वहां पहुंचे और सांप को अपने साथ ले गये. श्री पांडेय ने उस वक्त स्कूल में मौजूद लोगों को बताया कि यह भ्रांति है कि रसल वाइपर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में पाये जाते हैं. यह सांप भारत में बहुतायत में पाये जाते हैं. अलग-अलग राज्यों और जिलों में इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है.
श्री पांडेय ने यह भी बताया कि बोकारो में रसल वाइपर को लोग अजगर समझ लेते हैं. इस भ्रांति को दूर करने की जरूरत है. लोगों को सांपों के बारे में इंटरनेट पर सर्च करना चाहिए, ताकि उसकी पहचान कर सकें और किसी प्रकार के सर्पदंश से बच सकें. उन्होंने कहा कि लोग थोड़ी-सी सावधानी बरतें, तो सर्पदंश की घटनाएं नहीं होंगी.
उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन लोग इतने डर जाते हैं कि हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो जाती है. यह सांप बेहद जहरीला है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. श्री पांडेय ने यह भी बताया कि जब तक सांप से इंसान छेड़छाड़ नहीं करता, कोई सांप उसे नहीं काटता.
एमपी पांडेय ने लोगों से अपील की कि अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें. पेड़-पौधे लगायें, ताकि वन्य जीवों को लोगों के बीच आने की जरूरत नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि यह जहरीला सांप है और इसके काटने से व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है. इस सांप में होमोटॉक्सिन पाया जाता है, जबकि कई सांपों के जहर में न्यूरोटॉक्सिन होता है. श्री पांडेय ने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि सांप को मारें नहीं. पर्यावरण के लिए जीव-जंतु बेहद जरूरी हैं।
स्कूल के लैब में नरकंकाल के पीछे जहरीला सांप Russell Viper मिलने से मची अफरा-तफरी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश