किसको प्रखंड के बोंगा गांव में हिसरी एवं अरेया पंचायत के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क पर पुल नही बनने एंव पानी के तेज बहाव के कारण सड़क कटाव होकर नाला में तब्दील हो गया । जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। यहां पुल नहीं बनने के कारण वर्षो से बड़ी समस्या बनी हुई है औऱ इससे हिसरी अरेया पंचायत के ग्रामीणों को जिला एवं प्रखंड मुख्यालय जाने हेतु लंबी दूरी तय कर पहुंचना पड़ता है जिसमें काफी समय भी लगता है स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपायुक्त विधायक औऱ सांसद से पुल निर्माण हेतु मांग कर परेशान हो गए हैं। इसके बावजूद भी पुल निर्माण का कार्य नहीं किया गया वहीं सड़क निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के द्वारा दी नदी के समीप सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। हिसरी पंचायत के उप मुखिया मनोज उरांव का कहना है कि बोंगा नदी में पुल निर्माण की मांग काफी समय से किया जा रहा है और इस वर्ष बरसात के दिनों में सड़क भी कटाव हो गुण जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
बोंगा में हिसरी एंव अरेया पंचायत को जोड़ने वाली सड़क कटाव होकर नाला में हुआ तब्दील, अवागमन बाधित
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश