रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
गढ़वा: श्री बंशीधर नगर- पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस राव खोत्रे ने रविवार को झारखण्ड उत्तरप्रदेश की सीमा पर बने विलासपुर व मकरी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग गाड़ी,दवा कराने वाले ,दूध वितरण की गाड़ी व दाह संस्कार में शामिल होने वाले लोगो के लिए ई पास की जरूरत नही है।बैरियर पर उपस्थित दण्डाधिकारी को एसपी ने कहा कि ई पास वाले गाड़ी में जितने व्यक्ति बैठे है ई पास में उन सभी का नाम,पता व मोबाइल नम्बर होना जरूरी है।ई पास वाले लोग गन्तव्य स्थान पर पहुंचकर कोरेन टाइन हो जाये।मौके पर पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार,थाना प्रभारी लालबिहारी प्रसाद,एस आई ब्रजेश कुमार सिंह,दण्डाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा तथा मकरी चेक पोस्ट पर एस आई आलोक कुमार,एमपीडब्ल्यू मनोज कुमार,दण्डाधिकारी मनीष कुमार उपस्थित थे।