मांडर: एस एम कम्प्यूटर्स की एक नई शाखा का उद्घाटन माण्डर प्रखण्ड के हाजी इमाम अली चौक, ब्राम्बे में शिक्षाविद डाॅ शाहिद हसन ने फीता काट कर किया इस अवसर उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में कम्प्यूटर शिक्षा के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इस दिशा में एस एम कम्प्यूटर्स जैसे संस्थान के लम्बे अनुभव का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा. अवसर पर संस्थान के निदेशक मंज़र इमाम ने कहा कि विगत 27 वर्षों मे संस्थान ने 70 हज़ार से अधिक-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया है जिसके उपरान्त सैकड़ों छात्र विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यरत हैं. ग्रामीण इलाके मे शाखा खुलने से यहाँ के बच्चों को शहर जाने की आवश्यकता नही होगी,
विशेषकर बालिकाओं को इसका फ़ायदा मिलेगा. अवसर पर सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटि के अध्यक्ष अकीलुर रहमान, ए हसन, शिक्षा विभाग के डाॅ शेख आसिम, मरहबा सोसाइटी के सचिव नेहाल अहमद, डाॅ नाफ़िसा, डाॅ आबिदा, ज़ाहिद हसन, भारतीय स्टेट बैंक के जावेद हसन एवं क्यामुद्दीन अंसारी, लुईस तिग्गा के अलावा सेन्टर हेड औरंगज़ेब खान, तसलीम आरिफ , उर्सलाईन की शिक्षिका फ़रीदा, रौशन आरा, समाजसेविका बुशरा, नसरीन गज़ाला, निलोफ़र परवीन, तबस्सुम हसन, ज़रीन, उमर, शैली मौजूद थे.