सेन्हा प्रखंड के पंचायत डांडू के ग्राम अम्बा टोली में बूंद बूंद के लिए तरसते ग्रामीण 2 किलोमीटर की दूरी से लाना पड़ रहा है पीने का पानी वही मौसम बरसात के चल रहे हैं कुएं के पानी पीने से ग्रामीणों को बीमारी जैसे समस्या का सामना करना पड़ सकता
मिली जानकारी के अनुसार
विगत 1 साल पहले सही सलामत चापा नाल में जल मीनार लगवा दिया गया था जल मीनार लगने के बाद ग्रामीणों के चेहरे में खुशी की लहर देखने को मिला था घर के सारे कामकाज जल मीनार से करते थे उसके बजाय उसे पेयजल के इस्तेमाल भी करते थे लेकिन चापा नल मैं जल मीनार लगने के बाद चापा नल तो खराब हो ही गए विगत 3 महीने से खराब पड़ा जल मीनार ग्रामीणों द्वारा वार्ड सदस्य एवं पंचायत मुखिया को अवगत करा दिया गया था लेकिन अभी तक कोई सत्रात्मक पहल नहीं किया गया
क्या हुआ है जल मीनार
सोलर प्लेट की वायरिंग कट चुके हैं 1000 लीटर की वाटर टैंक से नाल तक आने वाली लाइन हर जॉइंट छोड़ दिया है एक भी नहीं बचा वाटर टैंक की हर लाइन की जॉइंट खराब हो चुकी है
जल है तो कल है
पृथ्वी पर जीवन के लिए पानी की प्रमुख आवश्यकता है। जीवन को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने के लिए सभी जीवित लोगों को पानी की आवश्यकता होती है। जैसे-जैसे जनसंख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, पानी की खपत भी बढ़ रही है और शहरीकरण के कारण पेड़ नियमित रूप से घटते जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप प्रदूषण, विभिन्न क्षेत्रों में सूखा, क्षतिग्रस्त फसल और ग्लोबल वार्मिंग की सबसे खराब स्थिति है।इस प्रकार यह जीवन को बचाने और दुनिया को बचाने के लिए पानी को बचाने के लिए सभी को आदतें बनाने का उचित समय है
आइए सुनते हैं क्या कह रहे हैं वार्ड सदस्य :- सलेहा खातून
जब जल मीनार खराब होने की सूचना लेकर पहुंचे ग्रामीण वार्ड सदस्य सलेहा खातून के दर पर तो समस्या सुनने के बाद वार्ड सदस्य सलेह खातून के द्वारा आश्वासन दिया गया था ठीक है हम देखते हैं जाके एक बार दर्शन जरूर देते हैं उसे देख रेख कर खामोश बैठ जाते हैं अपने घर पर आज 3 महीने बीत गए हैं मगर अभी तक कोई सत्रात्मक पहल नहीं किया गया
जल मीनार की शिकायत लेकर पहुंचे पंचायत मुखिया के पास:- पारसमुनी देवी
पंचायत मुखिया के पास जब जल मीनार खराब होने की सूचना लेकर पहुंचे ग्रामीण मुखिया के दर पर तो समस्या सुनने के बाद पंचायत मुखिया पारस मुनी देवी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर हर समस्या का समाधान निकालेंगे लेकिन आज 3 महीने बीत गए हैं मगर अभी तक कोई सत्रात्मक पहल नहीं किया गयामुन्ना उरांव, शक्लदीप उरांव, धनवीर उरांव, मुर्शीद अंसारी, फारूक अंसारी, मनोज उरांव, दिनेश उरांव, इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे
बूंद बूंद के लिए तरसते ग्रामीण 2 किलोमीटर की दूरी से लाना पड़ रहा है पीने का पानी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश