कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर मनाया गया पूजा
कैरो ( लोहरदगा ) : ईश्वर में आस्था विश्वास और आपसी प्रेम सौहार्द असत्य पर सत्य की विजय की सिख देने वाला त्यौहार दशहरा प्रखण्ड क्षेत्र में सादगी के साथ सम्पन्न हुआ।सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाइन को ध्यान में रखर कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष सादगी के साथ त्यौहार मानते हुए केवल परंपरा का निर्वहन किया गया।मूर्ति विसर्जन में भी लोगों की हुजूम नही देखी गई शांति मय तरीके से विभिन्न नदियों व तालाबों में देवी दुर्गा महिषासुर आदि की प्रतिमाओ का विर्सजन किया गया।बुराई की प्रतीक रावण के पुतले का दहन व मेले का भी इस वर्ष आयोजन नही किया गया।
दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त देखी गई
इस अवसर पर थाना प्रभारी संखनाथ उराँव ,प्रशिक्षु सुजीत कुमार ,एस आई संजय कुमार , अरबिंद कुमार व थाना के दल बल मुस्तैद रहे। नवरात्र के दौरान लगातार पूरी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।