पिपरवार से जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
क्षेत्र के सभी महिला समूहों को बैंक सहयोग प्रदान करे : सांसद प्रतिनिधि
चतरा : टंडवा प्रखंड अन्तर्गत नवाडीह उर्फ तेलियायादिह पंचायत के सभागार में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मिश्रौल के द्वारा बिजनेस चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ( RM ) श्रीकांत कत्तारी विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, जिला परिषद सदस्य दुलार चंद साहू, स्थानीय मुखिया गजेन्द्र साहू, मिश्रौल पंचायत मुखिया प्रयाग राम, कबरा पंचायत मुखिया उपेन्द्र कुमार यादव, टंडवा भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविन्द तिवारी, वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह, मिश्रौल बैंक मैनेजर ए के अग्रवाल उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक शुभेंदु प्रतिहारी ने किया ।
आज इस बिजनेस चौपाल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्षेत्र के 22 महिला समूहों को एक करोड़ बतिस लाख ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई। क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा समूहों को पासबुक प्रदान किया गया । इस राशि को महिला समूहों के द्वारा क्रमबद्ध तरीके से प्रत्येक वर्ष फेज में राशि का निकासी कर उपयोग किया जाएगा । सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने क्षेत्रीय प्रबंधक का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि क्षेत्र के हर महिला समूहों को, युवाओं को, किसानों को निश्चित रूप में बैंक से सहयोग मिले और बैंक में लोगों को दिक्कत नहीं हो ऐसी सुव्यवस्था किया जाए। सभी अतिथियों ने ग्राहकों को दिक्कत नहीं हो , यह अपने विचार में रखा गया । मौके पर मोहम्मद समीम, मंटू गुप्ता, मुकेश गुप्ता, श्याम सिंह, उदय चौबे, बैंक बीसी अजित साव, संतोष कुमार पांडेय, धनंजय कुमार पांडेय एवं सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे ।