मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड खेल के अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर छाएगा। खेल के क्षेत्र में, विशेषकर महिला खिलाड़ियों में को लेकर झारखण्ड में अपार संभावना और प्रतिभा है। आवश्यकता है इनको तराशने की और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिलाये जाने की। इस दिशा में हमारे प्रयास को आने वाले दिनों में यह महसूस किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज झारखण्ड मंत्रालय में यूएसए के मिडलेबरी कॉलेज फील्ड हॉकी और शक्तिवाहिनी संस्था के दल के साथ वार्ता करते हुए ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी खेल नीति के केन्द्र में खिलाड़ी और खेल ही होना चाहिए। खेल को हम बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प हैं। मुख्यमंत्री ने यूएसए के वरमोंट के मिडलेबरी कॉलेज फील्ड हॉकी प्रशिक्षक कथेरिन पैरी डेलॉरेन्ज़ो से कहा कि साल में 7 दिनों के बदले पूरे साल झारखण्ड की महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने पर विचार करें। ज्ञात हो कि शक्तिवाहिनी और कोलकाता स्थित यूएस कॉन्सुलेट के द्वारा वरमोंट के मिडलेबरी कॉलेज फील्ड हॉकी के प्रशिक्षक दल द्वारा गुमला, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा की 107 जनजातीय बलिकाओं को 7 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश