रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को(लोहरदगा): जिले के किस्को प्रखंड में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जिसको देख के लोग तरह -तरह के सवाल उठा रहे हैं, दरसल किस्को अंचलाधिकारी बुडा़यं सारू जब क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे तो तसला नदी पार करने के क्रम में उनका सरकारी गाड़ी नदी में फंस गया। इधर नदी में फंसे वाहन को बाहर निकालने के लिए ड्राइवर द्वारा जितनी मरतबा कोशिश किया गया उतने ही बार निराशा ही हाथ लगा, गाड़ी नदी से निकलने के बदले और फसते चला गया जिसके बाद ग्रामीणों के मदद से गाड़ी को काफी पापड़ बेलने के बाद किसी तरह बाहर निकाला गया। वहीं लोगों का कहना है कि आपको एक दिन आने में इतना परेशानी का सामना करना पड़ा साहब तो ऐसा परेशानी हम लोग प्रतिदिन उठाते हैं जब सरकारी अधिकारी का ये आलम है तो हम ग्रामीणों का क्या होता होगा। ग्रामीणों की माने तो सीओ बुडा़यं सारू बीते दिनों कुंआ में दबकर मौत हो गई थी जिसका शव को कुएं से बाहर निकालने हेतु जा रहे थे इसी दौरान इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा।