Ranchi: ओरमांझी प्रखंड के इरबा गांव में भारत बचाओ आम सभा केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून NRC/NPR के विरोध में एक आम सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रगान गाकर सभा को स्टार्ट किया गया!
जिसमें बहुत संख्या में नागरिक मौजूद थे। नागरिकता संसोधन कानून 2019 रद्द करने एवं एनपीआर एनआरसी वापस लेने की मांग को लेकर संविधान बचाओ मंच द्वारा संविधान बचाओ सभा को आयोजन किया गया।
साथ ही द्वय सरकार को पूर्णतः विफल करार देते हुए कहा कि केंद्र एक के बाद एक जन विरोधी व संप्रदाय बांटने वाली कानून बना रही है।जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता।वर्तमान के सीएए एवं एनआरसी को देश को बांटने वाली कानून करार दिया।वक्ताओं ने जेएनयू में निरीह छात्रों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए पिटाई करने के कारनामो को एक सोची समझी कारनामे बताए गए।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को एक जुट हो नारेबाजी की मौके पर आफताब आलम बबलू,
जैद अहमद अंसारी, कमरान उल हक इम्तियाज ओहदार,
सोमर उरांव (मुखिया), विनीता कुजूर, सत्तार अंसारी, नईम हुमायूं, मुंतजीर रजा,
मुज्तबा अंसारी, मुफ्ती वशी
उर रहमान, मुफ्ती अबु ओबैदा
, जमील अख्तर, सरफराज अंसारी, अमजद अली
आदि सैकड़ों लोग उपस्थित होकर एक ही नारा को बुलंद कर रहे थे।
PLEASE SUBSCRIBE MY CHANNEL