Ranchi: आज माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से जनविरोधी-संदिग्ध-दिग्भ्रमित एनपीआर पर विधायक कॉमरेड विनोद सिंह के नेतृत्व में आईएएस गोपीनाथन कन्नन,अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज,अधिवक्ता फ़ादर महेंद्र पीटर तिग्गा,नदीम खान एव हाज़ी नवाब नवनिर्मित झारखंड विधानसभा,रांची में उनके कार्यालय में शाम को मिले और सुभकामना दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री मानीय श्री हेमंत सोरेन जी ने कहा कि अभी हमलोग एनआरसी, सीसीए व एनपीआर पर संवैधानिक-क़ानून के जानकार से परामर्श लिया जा रहा है ऐसे तो ये काला कानून राज्य के लिए काफ़ी घातक होगा,इसलिए हमलोग झारखंड में लागू नही करेंगे..
आईएएस गोपीनाथन कन्नन,अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और कॉमरेड विनोद सिंह ने कई तकनीकी पहलू पर भी चर्चा
मुख्यमंत्री हेमंत जी ने कहा कि झारखंड की जनता को डरने की जरूरत नही है धैर्य रखें जल्द निर्णय लिया जाएगा..
नोट–मैंने भारत का संविधान,1950(जनवरी 2020 का संस्करण) एव काले क़ानून एनपीआर-सीएए-एनआरसी पर AIPF की किताब आईएएस गोपीनाथन कन्नन,अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और कॉमरेड विनोद सिंह को उपहार में दिया.
प्रेसविज्ञप्ति नदीम खान ने जानकारी दी