Home Jharkhand News Latehar CAA, NPR और NRC के विरोध के साथ शुरू हुआ एडवा का...

CAA, NPR और NRC के विरोध के साथ शुरू हुआ एडवा का मुम्बई मे राष्ट्रीय सम्मेलन

सम्मेलन में पोलिट ब्योरो सदस्य वृंदा करात, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भाग लिया।

मुम्बई – चार दिवसीय 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के 12 वें राष्ट्रीय सम्मेलन मुम्बई में 27 दिसंबर से विभाजनकारी एन ,आर, सी, एवं सीएए एनपीआर के विरोध के साथ तथा झारखंड, महाराष्ट्र मे सरकार परिवर्तन के स्वागत के साथ शुरू हुआ, राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय महिला नेत्री बृंदा करात ने कहा कि मोदी सरकार के विभाजनकारी एन,आर,सी, एनपीआर एवं सीएए का देशव्यापी विरोध जरूरी है। हम सरकार के इन नितियों के सहारे देश वो महिलाओं को बांटने नहीं देंगे। उन्होंने झारखंड तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार ‌के पश्चात् सरकार के परिवर्तन का स्वागत करते हुए वहां जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा मोदी सरकार में सबसे ज्यादा महिला उत्पीडन, गेंगरप, दहेज हत्या, बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, किसान आत्महत्याएं बढ़ी है। एडवा के राष्ट्रीय सम्मेलन में जाने माने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, झारखंड के पदाधिकारियों में शिवानी पाल, मायालायक, रंगोंवती देवी, गीता झा, रेणु प्रकाश, बिणा लिंडा, पुतुल महतो, जया मजुमदार, अनिता कच्छप, छविधर, अलका माझी सहित 21 प्रतिनिधियों के आलावे देश के सभी राज्यों से प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। एडवा की राष्ट्रीय महासचिव मरियम ढावले राष्ट्रीय सम्मेलन में रिपोर्ट पेश की।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd