Home Jharkhand CAA-NRC-NPR के खिलाफ साढ़े चार बजे उपवास समाप्ति के बाद मानव श्रृंखला...

CAA-NRC-NPR के खिलाफ साढ़े चार बजे उपवास समाप्ति के बाद मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया

हम भारत के लोग’ के नेतृत्व में आज 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सीएए, एनआरपी और एनआरसी जैसे विभाजनकारी एवं जनता के लिए उत्पीड़क कानून के खिलाफ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रखा। साढ़े चार बजे उपवास समाप्ति के बाद मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। साथ ही ठीक 5.17 बजे (गांधी जी की हत्या के समय) दो मिनट का मौन रख बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ हुई. उपवास पर बैठे साथियों ने संविधान की प्रस्तावना का भी पाठ किया.
‘हम भारत के लोग’ देश के सौ से ज्यादा जनसंगठनों का सांझा मंच है जिसके तहत आज देश भर में सीएए, एनपीआर तथा एनआरसी के खिलाफ सत्याग्रह किया गया.
इस कार्यक्रम में कनक, शेषागिरि, परविंदर सिंह नामधारी, गुरजीत सिंह, बलराम, श्रीनिवास, विनोद कुमार, अशोक वर्मा, चौधरी ओबेदुल्ला, वशीर अहमद, अफजल अनीस, मीनाज अख्तर, जियाउल्लाह, आकाश रंजन, अशर्फी, सोनल सिंह, प्रवीण पीटर, दयामनी बारला, विशव नाथ सिंह, कुमकुम, तम्मना बेगम, लियो सिंह, समिर दास सहित अनेक साथियों ने भाग लिया. मंत्री बन्ना गुप्ता एवं बादल पत्रलेख और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह ने उपवास स्थल पर आकर आंदोलन को समर्थन दिया। झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव परविंदर सिंह नामधारी भी साथ में उपवास पर बैठे।

Share this:

Previous articleफर्रुखाबादः समझाने गए व्यक्ति को गोली मारी, डीएम और एसएसपी मौके पर,
Next articleब्रेकिंग: J-K: नगरोटा में CRPF पोस्ट पर फायरिंग के बाद एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 3 को घेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd