कुडू – लोहरदगा : कुडू रांची मुख्य पथ एनएच 75 कुडू थाना क्षेत्र के नावाटोली के समीप सोमवार 10 नवंबर दोपहर करीब 12 : 30 बजे स्कूटी संख्या जेएच 01डी – टी0614 और कार मारुती वरना जेएच01 डीएल – 8570 में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि स्कूटी दो हिस्से में बंट गयी वहीँ कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में स्कूटी सवार नावाटोली निवासी स्व सुनील उरांव का 17 वर्षीय पुत्र प्रेम उरांव और लक्षमी ठाकुर का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। कुडू पे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया है। घटना के बारे मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार दोनों युवक घर से जैसे ही सड़क पर आए रांची की ओर से आरही कार से टक्कर हो गयी। दुर्घटना के बाद कार सवार लोगों के साथ कुछ लोगों द्वारा जम कर मारपीट की गयी। मौके पर पहुंची कुडू पुलिस ने भीड़ निकाल कर थाना लाया है। दुर्घटनाग्रस्त कार से खूंटी जिले के तपकारा थाना अंतर्गत तोरपा निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र परवीन सिंह संग गुमला जिले के पालकोट थाना अंतर्गत बघिमा कौवाटोली निवासी दुर्गा सिंह की पुत्री की शादी का ढेर सारा कार्ड मिला है जिससे अंदाज़ा लगाया जारहा है कि कार सवार लोग शादी का कार्ड बांटने जारहे थे तभी यह हादसा हो गया।
कार और स्कूटी में भीषण टक्कर, स्कूटी सवार दो युवक गंभीर। रिम्स रेफर।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश