रिपोर्ट शकील अहमद की
आज के समय मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा करना सबसे बड़ा सेवा:डॉ तान्या
कैरो ( लोहरदगा) : प्रखंड के कैरो उतका गांव में सीबीएन मेमोरियल निजी अस्पताल का उद्घाटन शुक्रवार को रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर तान्या प्रिया के द्वारा फीता काट कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रांची स्थित सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. तान्या प्रिया ने कहा कि आज के समय मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा करना सबसे बड़ा सेवा है,गांव देहात में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होता है ऐसे में यहां पर अस्पताल का खुलने से लोगो को काफी राहत मिलेगी,
अस्पताल प्रबंधन को भी चाहिये कि उचित दर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय। किसी भी अस्पताल का कर्तव्य बनता है कि मानव सेवा के तौर पर काम करे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।अस्पताल के संचालक उज्ज्वल सिंह ने बतलाया कि प्रखण्ड क्षेत्र में लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसी उद्देश्य से अस्पताल की सुरुआत की गई है प्रयास किया जा रहा है कि यहीं पर स्वास्थ्य सबंधी सुविधाएं मिल सके,अस्पताल में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर व विभिन्न रोगों के जांच की सुविधाएं उपलब्ध है। मौके पर उज्ज्वल सिंह, देवकमल हॉस्पिटल रांची के डॉ. नर्मदे, डॉ. अवनीश, डॉ. नवीन, एएनएम पूनम, हन्ना मोयलेन, सुरजनी, अंकिता, रेजिना लकड़ा,बिपिन सिंह,संजय साहू ,जमील अख्तर आदि मौजूद थे।