सीबीएससी 12वीं में भाई बहन की जोड़ी ने किया कमल बहन विज्ञान में तो भाई वाणिज्य में बना जिला टॉपर

0
14

Lohardaga, विज्ञान में पायल व वाणिज्य में  अभिषेक गोयल ने बने जिला टॉपर
 लोहरदगा :  सीबीएसई  12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिटीपीएस विद्यालय के भाई- बहन की जोड़ी जिला टॉप बन गए हैं। विज्ञान संकाय में पायल गोयल ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं वहीं अभिषेक गोयल ने वाणिज्य में 92 प्रतिशत अंक के हासिल किए हैं ।वहीं एमबीडीएवी की छात्रा आइशा रुक्सार ने विज्ञान में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।  डीएवी की  छात्रा वर्षा रानी विज्ञान में 94.2 प्रतिशत अंक लाकर  ज़िले की तृतीय टॉपर बन गई है।  जीटीपीएस के हर्ष मित्तल और सगुफ्ता शबनम वाणिज्य में 90.2 प्रतिशत अंक हासिल कर  जिले की सेकेंड टॉपर बने हैं । जेएनवी जोगना के लखन कुमार 88.2 प्रतिशत अंक के साथ वाणिज्य संकाय में जिले के तीसरे स्थान पर रहे। कला संकाय में 89 प्रतिशत अंक हासिल कर जीटीपीएस फैजा फातिमा जिला टॉपर बनी हैं। इसी विद्यालय की रेनी रोज लकड़ा 86 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय और रोशनी प्रवीण 84.8 प्रतिशत अंक तृतीय  टॉपर बनी हैं। इस बार ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल ने विज्ञान, वाणिज्य और कला में सफलता हासिल की है।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here