पिपरवार से जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
पिपरवार। शुक्रवार को सीसीएल आर एंड आर कमेटी की बैठक सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जीएम लैंड एंड रिवेन्यू विमल कांत शुक्ला ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से वरीय प्रबंधक कार्मिक शंकर कुमार झा , सहायक प्रबंधक भूमि एवं राजस्व गौरव कुमार, रैयत विस्थापित मोर्चा की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष फागु बेसरा, महासचिव सैनाथ गंझू ,केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन , केंद्रीय कोषाध्यक्ष रंजीत बेसरा ,जय नारायण महतो मौजूद थे। जिसमें में मुख्य रूप से चर्चा हुई कि भूमि अधिग्रहण 2013 के तहत कंपनसेशन एवं अन्य लाभ देने और मोनिटी स्कीम के तहत नौकरी नहीं लेने वाले विस्थापित बेरोजगारों को दो हजार रूपए प्रति व्यक्ति 18 वर्ष से ऊपर वाले को एवं भूस्वामी रैयत को तीस हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा। नौकरी देने के प्रावधान 2 एकड़ में पूर्व की भांति यथावत रहेगी ।मोर्चा की ओर मांग किया गया कि जमीन का मुआवजा 9 लाख ₹ कंपनी द्वारा निर्धारित मुद्दा पर सीएमडी स्तर पर चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा। पुनर्वास के तहत पक्का मकान एवं भूमि के सवाल पर सीएमडी लेवल से उच्च स्तरीय बैठक कर निर्णय निकाली जाएगी। विस्थापितों के जीविका भत्ता के रूप में 36 हजार रुपए प्रति विस्थापित 1 वर्ष तक दी जाएगी तथा एसी एसटी को अतिरिक्त 50हजार रूपया कंपनी के द्वारा भुगतान किया जाएगा। गैरमजरूआ भूमि खास एवं जंगल झाड़ी भूमि पर रैयतों के अधिकार के सवाल पर तय की गई की अधिकृत भूमि का सत्यापन युद्ध स्तर से कराई जाएगी, इसके लिए राज्य सरकार एवं सीसीएल की संयुक्त कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस बैठक में मोर्चा की ओर से अशोक बेंती कोल डंप में प्रर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने, कल्याणपुर डंप तथा रिजेक्ट कोल सीएचपी सीपीपी परियोजना को पुनः चालू करने की मांग की गई। उक्त आशय की जानकारी मोर्चा के केंद्रीय उपाध्याय इकबाल हुसैन ने दी है।