चाईबासा : पुलिस और CRPF को गोईलकेरा थाना क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने माओवादियों के मंसूबे पर एक बार फिर पानी फेर दिया। सुरक्षाबलों को उड़ाने की तैयारी में थे माओवादी। माओवादियों ने दो पुलिया के बीच सड़क के नीचे दो शक्तिशाली IED प्लांट भी कर दिया था, मगर समय रहते सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी मिल गई। जिसे बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कराकर नष्ट किया।
भाकपा माओवादियों ने गोईलकेरा-चाईबासा मेन रोड के गितिलिपी चौक से 400 मीटर पहले दो पुलिया के बीच पक्की सड़क के नीचे 40-40 KG के दो IED बम प्लांट किया था। IED जमीन के अंदर इतनी नीचे दबाकर लगाया गया था कि उसे निकालना संभव नहीं था। इसलिए सुरक्षाबलों ने इसे विस्फोट कराकर नष्ट किया।
बम की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत
बम इतना शक्तिशाली था कि विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक गूंजी। बम की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग दहशत में आ गए। विस्फोट के दौरान सड़क का मलवा आसमान में करीब 30-40 फीट ऊपर तक उड़ा। विस्फोट की वजह से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सुरक्षाबलों के द्वारा माओवादियों-नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इससे बौखलाए माओवादी-नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं। सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, CRPF 197, 174 व 60 बटालियन, जगुआर व कोबरा बटालियन शामिल थे।
30 जनवरी को मिले थे सीरीज में लगे 34 केन बम
यहां याद दिला दें कि 30 जनवरी को भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने सीरीज में लगाए 34 केन बम को बरामद कर डिफ्यूज किया था। उस वक्त भी गोइलकेरा के गितिलिपि और मारीदिरी कच्ची सड़क में नक्सलियों ने ये बम प्लांट किया था।
वहीं 10 फरवरी को गढ़वा के भंडरिया के बूढ़ा पहाड़ जंगल क्षेत्र से भी पुलिस ने 46 IED बम बरामद किया था। जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया।